ललितपुर

जाखलौन क्षेत्र में देवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त, क्षेत्र में फैला तनाव

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। जाखलौन थाना क्षेत्र में स्थित हरसिध्दि माता मंदिर की क्षेत्र में काफी मान्यता है। शनिवार रात कुछ अराजकतत्वों ने देवी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय निवासियों ने दोषियों को पकड़ने की मांग की है।

ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र में स्थित हरसिद्धि माता मंदिर में शनिवार रात अराजक तत्वों ने देवी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह घटना की सूचना फैलने के बाद क्षेत्र में तनाव छा गया।

जाखलौन थाना क्षेत्र में स्थित हरसिध्दि माता मंदिर की क्षेत्र में काफी मान्यता है। शनिवार रात कुछ अराजकतत्वों ने देवी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार सुबह जब मंदिर खुला तो मूर्ति के हाथ टूटे देख कर श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) और एएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। घटना से इलाके में तनाव है।

Related Articles

Back to top button