कुठौंद (जालौन)। शनिवार को कुठौंद खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने मनरेगा योजना अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्मित कराये गये खेल मैदानों का निरीक्षण करते हुये जहां पर भी कमियां मिली उन्हें दुरुस्त कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में खेल मैदानों को विकसित होने से गांवों के बच्चों को पढ़ाई लिखाई के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भी दक्ष किया जा सकता है। इसी मंशा के साथ ग्राम पंचायत हदरुख, मदारीपुर, ईटा,ें टिकरी मुस्तिकल आदि ग्रामों में विद्यालय प्रांगण में बनाए गए निर्मित मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदानों को मानक के अनुरूप तैयार किए हुए का खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने लगभग 4 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निरीक्षण किया जिसमें चारों ग्राम पंचायत के विद्यालयों के खेल मैदान लगभग पूर्ण किए जा चुके हैं।
फोटो परिचय—
बीडीओ ओमप्रकाष द्विवेदी।