0 दो कारें साहित एक ट्रक बरामद
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। 21 फरवरी को डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिमरों के समीप से लुटेरों द्वारा लाखों रुपये कीमत के कन्ड्रक्टर ड्रम लूटकर भागने की घटना का शनिवार को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने खुलासा करते हुये बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी में डकोर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी करने वाले नौ अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी कर लूटे गए 5 अदद कन्ड्रक्टर ड्रम जिनकी कीमत करीब 37 लाख रुपये, 3 अदद देशी तमंचा, एक ट्रक 22 चक्का के साथ लूट की घटना में शामिल रही दो कारों को भी बरामद किया गया है। जबकि लूट में शामिल रहे नौ लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
लूटकांड का खुलासा करते हुये एसपी ने बताया कि 21 फरवरी की रात्रि लुटेरों ने ग्राम टिमरों के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निकट पांच कन्ड्रक्टर ड्रम लूटकर ट्रक नंबर आरजे 14 जीएच 1321 भाग गये थे। उक्त लूट का खुलासा करने के लिये डकोर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सैल की संयुक्त कार्यवाह में डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया में खदान की ओर जाने वाली रास्ते से भीम सिंह उर्फ चंदू पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी मियांवाली नई दिल्ली, फारुख खान पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ककरारी राजस्थान, रामबाबू निषाद पुत्र रामभजन निषाद निवासी ग्राम सावल गडेरा थाना असोधर फतेहपुर, राजेंद्र साहू पुत्र कन्हैयालाल निवासी अलवर गेट थाना मालाखेड़ा राजस्थान, शुक्ला खान पुत्र मोहन खान निवासी बंदीपुरा राजस्थान, जैकम खान पुत्र दीनू खान निवासी ग्राम खेडलीचंद्रावत राजस्थान, शौकत खान पुत्र सुलेखान निवासी ककरारी राजस्थान व शरीफ पुत्र उमरदीन निवासी ककरारी थाना अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लूटे गये कंड्रक्टर ड्रम, तीन तमंचा देशी, पांच जिंदा कारतूस, एक ट्रक 22 चक्का नंबर आरजे 14 जीएच 1321 व एक कार नंबर एचआर 50 जी 5563, एक मारुति कार नंबर आरजे 02 सीई 2135, आधा दर्जन चाकू बरामद किये। जबकि लूट में शामिल रहे शौकत खान पुत्र ममल खान निवासी सोहनपुर राजस्थान, राजेंद्र पुत्र अज्ञात निवासी भावनापुर, छेदी निषाद पुत्र अज्ञात निवासी भावनापुर जनपद फतेहपुर, इमरान पुत्र इमरत निवासी खेडलीचंद्रावत राजस्थान, पूरन कबाड़ी सहित 2 से 3 अज्ञात लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर बताये जा रहे हैं। लुटेरों गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डकोर समीर कुमार सिंह, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह एसओजी, उप निरीक्षक योगेश पाठक प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक बृजनेश सिंह गौर डकोर, गौरव वाजपेयी, निरंजन, रिजवान आलम, राजीव कुमार, अश्वनी प्रसाद, श्रीराम प्रजापति, जगदीशचंद्र, करमवीर सिंह, सुशांत मिश्रा, रवि भदौरिया, शैलेंद्र चैहान, विनय प्रताप सिंह, पुनीत कुमार, राकेश, पुष्पेंद्र, रवि कुमार डकोर शामिल रहे।
फोटो परिचय—-लूटकांड का खुलासा करते एसपी रवि कुमार।