रामपुरा

दारू के नशे में टुन्न दो युवकों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से की मारपीट

0 इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर व फार्मासिस्ट को आई गंभीर चोटें
0 चिकित्सा अधीक्षक स्टॉफ के साथ पहुंचे थाने

रामपुरा (जालौन)। शुक्रवार को बीती रात 11ः30 बजे के लगभग शराब के नशे में धुत दो युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा पहुँचकर डॉक्टर के केविन में घुसकर अभद्रता करने लगें। एमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ सर्वेश राजपूत तथा फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार के मना करने पर उक्त युवक रविन्द्र सिंह पुत्र मुन्नालाल कुशवाहा तथा देवेन्द्र सिंह पुत्र मुन्नालाल कुशवाहा निवासीगण भिण्ड लेवर रूम में घुसने व मोबाइल से वीडियो बनाने तथा अस्पताल के स्टाफ को गालीगलौज करने लगे। जिस पर डॉक्टर द्वारा नशे में धुत लोगो को मना किया। जिस पर उक्त लोगो ने डॉ सर्वेश राजपूत व फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार की पिटाई कर दी। दोनों युवकों ने डॉक्टर का गला दबाकर चहरे पर घुसे मारने लगे। चिकित्सक अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर भगा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आई पुलिस के जवानों के साथ भी उक्त युवकों ने मारपीट शुरू कर दी तथा सिपाही के हाथों से असलाह छीनने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा नशे में धुत दोनों युवकों को थाने लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. समीर प्रधान ने बताया कि उक्त युवकों द्वारा एमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. सर्वेश राजपूत के साथ मारपीट की। जिससे डॉ साहब के चहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। ऐसी घटना को अस्पताल द्वारा बर्दाश्त नहीं की जायेगा। थाने में शिकायत पत्र दिया जा चुका हैं। जिस पर कानूनी कार्यवाही कराई जायेगी।

रामपुरा थाना प्रभारी के मीडिया के प्रति बिगड़े बोल

रामपुरा। घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे पत्रकार से थाना प्रभारी ने अमर्यादित शब्दशैली का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान थाना प्रभारी पर कानून व्यवस्था तो संभाल नहीं रही। पत्रकारों के चरित्र पर उठाते हैं सवाल। 12 फरवरी को मौरम का ट्रैक्टर पकड़ा था। जिस की जानकारी भी पत्रकार द्वारा फोन पर ली गई। लेकिन न तो टैªक्टर थाने आया न ही कोई कार्यवाही थाना प्रभारी द्वारा की गई कानून के नाम पर बनते हैं हरिश्चंद्र। क्षेत्रीय पत्रकारों में थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के व्यवहार को लेकर काफी रोष व्याप्त हैं।
फोटो परिचय—-
पीड़ित चिकित्सक।

Related Articles

Back to top button