कालपी (जालौन)। तृतीय चरण में विधानसभा कालपी में मतदान होना है। बीते शुक्रवार को शाम 5 बजे से प्रचार थम गया। सपा के प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी, बसपा के प्रत्याशी श्याम पाल उर्फ छुन्ना पाल, कांग्रेस की प्रत्याशी उमाकांति सिंह और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी छोटे सिंह आदि ने अपनी ताकत झोंकते हुए जमकर जनसम्पर्क, रैलियां व रोड शो के माध्यम से विकास की गंगा बहाने के बड़े बड़े वादे किए। वहीं कई पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों व स्टार प्रचारकों प्रियंका गांधी, इमरान प्रतापगढ़ी, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ, तेजस्वी सूर्या सिंह, डॉ. संजय निषाद आदि ने विधानसभा कालपी आकर जनता को रिझाने का प्रयास किया। परन्तु जनता का मिजाज क्या है यह फैसला जनता ही करेगी। इस बार के विधानसभा चुनाव में यह बात बहुत मायने रखती है कि पहले से अधिक जागरूक हो चुकी जनता अब नेताओं से सवाल जवाब करने लगी है। हालांकि हर दल के व निर्दलीय प्रत्याशी भी स्वयं को स्वघोषित विजयी मान रहे हैं, जबकि जनचर्चा के मुताबिक यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
निर्णायक साबित हो सकता वर्ग विशेष का मत
माना जा रहा है कि चार मुख्य प्रत्याशियों में से तीन के बीच मुकाबला होने के आसार हैं। विधायक चुनने में वर्ग विशेष का मत निर्णायक की भूमिका अदा कर सकता है। चर्चाओं की मानें तो वर्ग विशेष का बहुतायत मत हासिल करने वाला प्रत्याशी विधायक बन सकता है, जबकि वर्ग विशेष का मत दो दलों में जाने की स्थिति में अपने वोट बैंक के लिए मजबूत माना जाने वाला दल इस विधानसभा से बाजी मार सकता है।
फोटो परिचय—
राजनैतिक दलों के प्रमुख प्रत्याशी।