कुठौंद

मतदान में अराजकता किसी कीमत पर न होगी बर्दाष्तःएसओ

0 पोलिंग बूथों पर मतदान के लिये मतदान कर्मी पहुंचे

कुठौंद (जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये जहां पोलिंग पार्टियां देर शाम तक पहुंच चुकी थी। तो वहीं मतदान में किसी भी प्रकार की अराजकता का माहौल न बने इसके लिये थानाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि शांतिपूर्ण मतदान में किसी भी व्यक्ति की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जो भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कस्बा कुठौंद के पोलिंग बूथ सनातन धर्म इंटर कालेज में पोलिंग पार्टियां जैसे ही पहुंची तो ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत ने पहुंचकर उनसे बातचीत की साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उन्हें अवगत कराने की बात कही। उनका कहना था कि लोकतंत्र के महापर्व में हर व्यक्ति भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे ऐसा प्रयास हम सभी को करना चाहिये। इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी पोलिंग पार्टियों के साथ पहुंच चुके हैं।
फोटो परिचय—
पोलिंग बूथ में प्रवेश करती पोलिंग पार्टी।

Related Articles

Back to top button