सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के 91 वे शहादत दिवस के अवसर पर नौजवान भारत सभा के द्वारा चलाये जा रहे शहीद स्मृति अभियान के तहत शहीद भगतसिंह पुस्तकालय बघौरा बाईपास से जिला परिषद होते हुए शहीद भगतसिंह चैराहा तक पर्चे, पोस्टर, नारे और सभाओं के द्वारा आज़ाद की क्रान्तिकारी विरासत से लोगों को परिचित कराया।
बृजेश राव ने बताया कि आज आजादी के सात दशक बाद लूट और मुनाफे पर टिकी पूँजीवादी व्यवस्था का असली चरित्र लोगों के सामने नंगा होता जा रहा है। हर रोज आम मेहनतकश जनता के हकों-अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। छात्रों, कर्मचारियों, मज़दूरों ने दशकों के संघर्ष से जो कुछ हासिल किया था, वह एक-एक करके छीना जा रहा है। संसद-विधानसभाए, कोर्ट-कचहरी, नौकरशाही जैसी संस्थाएं जनता के खिलाफ मुट्ठीभर धनपशुओं के हितों के लिये काम कर रही है। अपने हकों-अधिकारों के लिए उठने वाली हर आवाज़ को कुचला जा रहा है। ऐसे में चन्द्रशेखर आज़ाद जैसे क्रान्तिकारियों के सपनों और विचारों को समाज में ले जाना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है।कार्यक्रम में शिवम, आनंद, शिवा, अयान, पप्पू, सिद्धांत, आर्यन, विकास, विवेक महेंद्र आदि लोग उपस्थित थे।
फोटो परिचय-जागरूकता अभियान चलाते बच्चे