अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण गाली-गलौज कर मारपीट करता है तथा जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी रामनरेश ने बताया कि गांव के बृजेन्द्र कुमार उनसे रंजिश मानते हैं। इसी को लेकर व शराब पीकर आये दिन गाली-गलौज करते रहते हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने शराब पीकर गाली-गलौज की तथा बाहर के लोगों को बुलवा कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।