0 पखबारे भर से खुदी पड़ी सड़क से राहगीर त्रस्त
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पानी की पाइपलाइन डालने के लिए चैधरयाना में ठेकेदार ने सीसी सड़क खोद कर डाल दी है। आधा माह से खुदी पड़ी सड़क के कारण राहगीरों के साथ आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है।
फुटकर सब्जी मंडी में चित्रगुप्त जी के मंदिर के पास से सभासद विनय श्रीवास्तव के घर के पास तक जल संस्थान की पड़ी पाइपलाइन खराब हो गयी थी। पेयजलापूर्ति के लिए इस मार्ग नयी पाइपलाइन डाली जानी है। पाइपलाइन डालने के लिए ठेकेदार ने इस मार्ग की सी सी सड़क को बीच में काट दिया। सी सी मार्ग को बीच में उखाड़ देने तथा उसके मलवे के रास्ते में पड़े रहने के कारण यहां से निकलने वालों को दिक्कत हो रही है। उखड़ी पड़ी सड़क के कारण वाहन चालकों के साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। आधा माह से ज्यादा समय बीत चुका सड़क को उखाड़े हुए किन्तु अभी तक पाइपलाइन नहीं डल पायी है। पाइपलाइन न डलने के कारण उखड़ी पड़ी सड़क राहगीरों के साथ आसपास के बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मोहल्लावासी गोपेश्वर, अनिल वर्मा, कन्हैया, दिनेश गुप्ता, मनीष कुमार ने जिलाधिकारी से मांग की आम रास्ते में उखड़ी पड़ी सड़क में शीघ्र पाइपलाइन डाल कर उसे बंद कराया जाय जिससे लोगों की परेशानी समाप्त हो सके।