जालौन

प्राइवेट दूर संचार कंपनी की घंटों रही इंटरनेट सेवा ठप

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। प्राइवेट दूर संचार कम्पनी की घंटों इंटरनेट सेवा ठप्प रही। इंटरनेट सेवा ठप्प होने से उपभोक्ता परेशान हुए तथा कामकाज प्रभावित हुआ।
प्राइवेट दूर संचार कम्पनी जियो की इंटरनेट सेवा लम्बे समय से खराब चल रही है। लगभग 1 माह से उपभोक्ताओं को इंटरनेट में स्पीड नहीं मिल पा रही है। 4 जी के दौर में 2 जी जैसा नेट चल रहा है। लम्बे समय से 5- 10 के वी की स्पीड आ रही है जिससे डाउनलोड की समस्या आ रही है। फोटो, वीडियो के साथ डाक्यूमेंट डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है। शुक्रवार की दोपहर को अचानक कम्पनी की सिग्नल ही गायब हो गये। सिग्नल गायब होने से मोबाइल सेवा ठप्प हो गयी। कुछ देर बाद मोबाइल सेवा तो बहाल हो गयी किन्तु लगभग 12 से खराब हुई इंटरनेट सेवा 3 बजे तक बंद रही है। इसके सेवा तो शुरू हुई किन्तु स्पीड की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। मोबाइल उपभोक्ता राहुल राजावत, मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार लाक्षाकार, विनय निगम बताते हैं कि नेट की स्पीड न आने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत डिजिटल लेनदेन में हो रही है। इसके साथ ही डाक्यूमेंट अपलोड करने आनलाइन काम करने में दिक्कत आ रही है। 4 जी के जमाने में स्पीड न मिलने से बहुत दिक्कत हो रही है।

Related Articles

Back to top button