अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। डेढ़ माह से किशोर गायब है। लापता पुत्र का पता न चलने के कारण परिवार के लोग परेशान हैं। पिता ने एस पी को शिकायती पत्र देकर पुत्र की तलाश कराने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र तोपखाना निवासी गफ्फार अली ने बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र सादाब 27 दिसंबर 21 से गायब हैं। घर से गायब हुए पुत्र की बहुत तलाश की किन्तु उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उन्होंने पुत्र के गायब होने की शिकायत 1 जनवरी 22 को शिकायत की किन्तु अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से पुत्र की तलाश कराने की मांग की है।