अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आज मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान जालौन मंे विधानसभा कालपी, उरई जालौन, माधौगढ़ के मतदाताओं को संयुक्त रूप से एडीआर, यूपी इलेक्शन वाच के तत्वावधान में एडीआर जिला सह संयोजक रामकुमार जादौन द्वारा महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा की मेरा वोट, मेरा उत्तर प्रदेश के संदर्भ में इस विधानसभा चुनाव उप्र 2022 में एक साफ छवि वाले और ईमानदार उम्मीदवार के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई व जो उम्मीदवार अच्छा हो सच्चा हो एवं उपस्थित राजेश, आलोक, महिपाल साहू, नीतू, मंजुल, क्रांति एवं दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।



