कुठौंद

ओमनी चालक ने मजदूर को मारी टक्कर

कुठौंद (जालौन)। शंकरपुर चैकी पर क्षेत्र के ग्राम धराना के समीप हिमालयन पेट्रोल पंप के पास 7 फरवरी को मजदूरी कर पैदल वापस लौट रहे गयाप्रसाद पुत्र शरू निवासी नैनापुर तेज रफ्तार ओमनी चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने जब मजदूर को उपचार के लिये औरैया के अस्पताल में भर्ती कराया तो उसके दोनों हाथ फैक्चर बताया गया। मजदूर को टक्कर मारने वाली ओमनी नंबर यूपी 78 ईयू 5877 का कुछ ग्रामीणों ने फोटो भी उतार लिया था लेकिन ओमनी लेकर चालक मौके से भाग जाने में सफल हो गया था। अब पीड़ित ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत करने को आश्वासन दिया और कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित गयाप्रसाद को न्याय दिलाने को कहा है।

Related Articles

Back to top button