जालौन

महिला शिक्षक संघ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महिला शिक्षक संघ के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति दी।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर के व्यस्तम चैराहा कांजी हाउस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को प्रदेश में अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करने की अपील की गयी। लोगों को उनके वोट का महत्व बताकर 20 फरवरी को अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनकी स्वीकृति के तौर पर लोगों से हस्ताक्षर कराये गये। बैंक, तहसील या बाजार आये लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में अपना सहयोग दिया तथा हस्ताक्षर कर 20 फरवरी को मतदान करने की स्वीकृति दी।

Related Articles

Back to top button