कुठौंद (जालौन)। ग्राम नैनापुर में एक किसान के बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते बुधवार की रात आग लग जाने से एक कमरे में भरा भूसा और करब जलकर राख हो गया। किसान ने किसी तरह से अपने बने जानवरों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। बाद में बाड़े में लगी आग को पड़ोसियों की मदद से बुझायी।
ग्राम नैनापुर निवासी किशनपाल प्रजापति के घर के पास में ही जानवरों के बाड़े में बुधवार की रात 8 बजे के लगभग अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई गृहस्वामी को जब आग लगने की जानकारी हुई तब तक बाड़े के एक कच्चे कमरे में रखा भुसा और एक ट्राली रखी करब जलकर खाक हो गई। आग की लपटें देखकर बने जानवरों को तो बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई तो वहीं देर रात तक ग्रामीणों की मदद से पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया गया। ग्राम प्रधान द्वारा संबंधित लेखपाल को नुकसान की जानकारी दी गई।