माधौगढ़

कांग्रेस चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, भारी भीड़ से उत्साह

माधौगढ़ (जालौन)। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ दीबौलिया का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन माधौगढ़ में मंडी समिति के सामने भव्य तरीके से पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से किया गया। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता ब्रजबिहारी मिश्रा ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए लोगों से युवा प्रत्याशी को विजयी बनाने की बात कही। जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा शासन की बदहाली से परेशान कांग्रेस सरकार को लाना चाहता है। मंहगाई,भृष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ जनता कांग्रेस को भारी मत देने जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष कोंच सरिता ने कहा कि सिद्धार्थ को जिताकर विधानसभा भेजें, विकास की जिम्मेदारी पार्टी की होगी। प्रत्याशी सिद्धार्थ दीबोलिया ने लोगों से कहा वह वादे नहीं काम में भरोसा करते हैं, और करके दिखाएंगे। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात सिद्धार्थ ने अपने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान विजय कुशवाहा, राहुल दिवोलिया, सुरेंद्र सिंह, ललाई महाराज, जागेश्वर दयाल, प्रधुम्न द्विवेदी, आनंद द्विवेदी, गोपाल, शशांक सोनी साहिल खान नगर उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष, आकाश महतेले, सुभाष चंद्र तिवारी, घनश्याम, हरिओम समाधिया, राहुल तिवारी, पिंटू दुबे, नीलू नगायच सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
कार्यालय उद्घाटन में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता।

Related Articles

Back to top button