0 एक ट्रक, एक स्कार्पियों, एक ईओन कार, सात मोबाइल पुलिस के हाथ लगी
0 सदर कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सदर कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 762 किलो गांजा सहित सात अंर्तजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 18 हजार 900 रुपये की नकदी के साथ एक ट्रक, एक स्कार्पियों व एक ईओन कार सहित सात मोबाइल बरामद किए। पुलिस टीम द्वारा बरामद गांजा की कीमत लगभग तीन करोड़ बतायी जा रही है।
गांजा तस्करों का खुलासा करते हुये एसपी रवि कुमार ने बताया कि बीती रात्रि उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम झांसी-कानपुर हाइवे रोड से उरई कोटरा सर्विस रोड से चेकिंग दौरान ट्रक नंबर यूपी 82 टी 3651 को रोका तो चालक ट्रक को बंद कर खेतों की ओर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ गया इसके साथ ही पीछे से आ रही स्कार्पियो नंबर यूपी 93 बीएन 7692 व ईओर कार नंबर ओडी 07 वाई 5432 के चालक भी अपनी गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने प्रेमपाल पुत्र प्रेमबाबू निवासी देवीनगर असरौली थाना देहात कोतवाली जनपद एटा, अरुण प्रताप सिंह उर्फ सचिन गुर्जर पुत्र भानुप्रतार सिंह निवासी तहसील के पीछे झांसी, जितेंद्र उर्फ जीतू कुचवंदिया पुत्र गुलई निवासी बम्हरौली थाना मोंच, जनपद झांसी, राघव सिंह पुत्र रामजी निवासी मोहल्ला फौजदारन कस्बा व थाना समथर, कन्हैया कुचवंदिया पुत्र रामगोपाल निवासी नया पटेल नगर चैरसी रोड उरई, शानू सवार पुत्र इशाक सवार निवासी ओडवा थाना ओडवा जनपद गांजा पट्टी उड़ीसा, मार्कस सवार पुत्र इशराइल सवार निवासी ओडवा थाना ओडवा जनपद गांजा पट्टी उड़ीसा को पकड़ लिया जब उनसे पूंछतांछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग उड़ीसा से ट्रक में छिपाकर जालौन, झांसी व उत्तर प्रदेश के जनपदों में उसकी सप्लाई करते हैं। गांजा तस्करों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार राठौर, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह प्रभारी एसोजी, उप निरीक्षक योगेश पाठक, प्रभारी सर्विलांस सेल, सिपाही राजीव कुमार, अश्वनी प्रसाद, श्रीराम प्रजापति, निरंजन एसओजी, गौरव वाजपेयी, जगदीश चंद्र, करमवीर सिंह सर्विलांस सेल, सुशांत मिश्रा, रवि भदौरिया, शैलेंद्र चैहान, विनय प्रताप सिंह, चालक पुनीत, आशुतोष गौतम, बादल सिंह, आरक्षी चालक प्रताप सिंह शामिल रहे।
फोटो परिचय—
गांजा तस्करों का खुलासा करते एसपी रवि कुमार।
जे पी जी 1 उरई