सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। क्षीर सागर परिवार का शिक्षा के क्षेत्र में अनेक वर्षों से महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुये पूर्व विधायक स्व. अरविंद तिवारी उर्फ ‘बट्टू‘ भैया की बेटी सरिका तिवारी उर्फ ‘मुनमुन‘ ने अपने एनजीओ ‘अरविंद तिवारी फाऊंडेशन‘ के माध्यम से कन्याओं व महिलाओं के शिक्षा व विकास को ध्यान में रखते हुये एक टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन करा रहीं हैं जिससे जिले की युवातियों को एक अच्छा मौका मिलेगा अपनी प्रतिभा का प्रचार करने का। कार्यक्रम की अवार्ड समारोह का आयोजन पंडित बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा में सम्पन्न होगा जिसमें विजेताओं को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलेगा। सारिका तिवारी ने अपनी शिक्षा की शुरुआत उरई में ही प्रारम्भ की और बाद में लखनऊ से एमबीए किया उसके बाद ‘टाईम्स आफ इंडिया‘ से अपने जीवन की शुरुआत की फाउंडेशन शुरू करने से पहले वो सॉफ्टवेयरऑन जो कि एक मल्टीनैशनल कंपनी हैं उसमें बतौर आल इंडिया डायरेक्टर के पद पर कार्यत थी। हाल ही में आयोजित हुये मिसईज इंडिया के खिताब को जीत कर न सिर्फ जनपद का ‘बल्कि सम्पूर्ण बुंदेलखण्ड का नाम रोशन किया है। सरिका के अनुसार उनके पिता ने हमेशा उनको और उनकी बहनों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया किया और अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुये वो अपने पिता के सपने पूरा करना चाहती है तथा जिले के लोगों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करना चाहती है। उन्होंने बताया कि प्रतिभावान युवक, युवती अपना दो मिनट का वीडियो बनाकर मोबाइल नंबर 9560889089 पर भेज सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें सभी विद्यालयों व काॅलेजों के छात्र-छात्रायें भाग ले सकते हंै।
फोटो परिचय—
सारिका तिवारी।