ललितपुर

मतदान एवं मतगणना के दिन कोविड प्रोटोकॉल का किया जाए अक्षरश: अनुपालन

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा वार सामान्य प्रेक्षक डा.एम.आर.रवि, जयकिशन अभीर, दिनेश परुचुरी तथा पुलिस पे्रक्षक बी.एस.लोकेश कुमार के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
प्रेक्षक द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु प्राथमिकता पर बल देते हुए जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर जिला प्र्रशासन की सराहना की गई। बैठक में पे्रक्षक 226-ललितपुर विधानसभा डा. एम.आर. रवि ने निर्देश दिये कि चुनाव प्रशिक्षण सम्बंधी डाटा कार्मिकों को उनके व्हाट्सएप नम्बरों पर पीपीटी के माघ्यम से भी उपलब्ध कराया जाये,

Related Articles

Back to top button