कोंच

अलग अलग स्थानों से दो बाइक फिर हुईं चोरी

0बाइक चोरी की लगातार हो रहीं घटनाओं से व्याप्त है भय
0चोरों की गर्दन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं पुलिस के लंबे हांथ

कोंच(जालौन)। बीते करीब एक पखबाड़े से अधिक समय से नगर में अलग अलग इलाकों से बाइक चोरी होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं जिससे बाइक स्वामियों में भय साफ तौर पर देखा जा रहा है।वहीं पुलिस के लंबे हांथ अब तक बाइक चोरों की गर्दन तक नहीं पहुंच सके हैं जिससे चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं और चोर एक के बाद एक बाइक चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए देखे जा सकते हैं।बीती रात चोरों ने नगर के अलग अलग स्थानों से 2 बाइक चोरी कर लीं।
मुहल्ला गोखलेनगर निवासी संघ के नगर संघचालक नरोत्तमदास स्वर्णकार के पुत्र अतुल स्वर्णकार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा 9 बजे वह मारकंडेश्वर तिराहा स्थित मिठाई की दुकान पर मिठाई लेने हेतु अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक यूपी 92 डब्ल्यू 2654 लेकर गया हुआ था।अतुल ने बताया कि उसने बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर दी और वह दुकान के अंदर खड़ा हो गया तभी चोर उसकी बाइक ले उड़े।वहीं थाना नदीगांव क्षेत्र के ग्राम सोनी बुजुर्ग निवासी मानसिंह पुत्र बारेलाल कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम वह कोंच नगर से सटे ग्राम बड़ी दोहर एक शादी समारोह में शामिल होने हेतु गया था।उसने अपनी बाइक यूपी 92 एस 7582 समारोह स्थल के एक किनारे खड़ी कर दी थी जिसे चोर चोरी कर ले गये।अतुल समेत मानसिंह ने अपनी अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कराये जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।

Related Articles

Back to top button