राष्ट्रध्वज स्थापना अभियान के तहत नगर के प्रमुख संस्थान और व्यक्तियों के यहां लगाया गया राष्ट्रध्वज

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ऑपरेशन सिंदूर, स्वतंत्रता दिवस, अगस्त क्रांति और राष्ट्र रक्षा पर्व (रक्षाबंधन) को सामूहिक रूप से अगस्त महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लेते हुए भारत माता फाउंडेशन द्वारा देशव्यापी राष्ट्रध्वज स्थापना अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान के तहत नगर के प्रमुख संस्थान और व्यक्तियों के यहां राष्ट्रध्वज लगाया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक एवं फार्मासिथं फॉर्मूलेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता और रमेश चंद्र जैन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य संपूर्ण भारत में देशभक्ति की भावना का संचार करना है। इसके तहत फाउंडेशन के कार्यकर्ता हर शहर में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार, चिकित्सक और प्रबुद्धजनों के कार्यालयों में सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जा रहा हैं। इसी के तहत नगर में भी प्रमुख संस्थाओं और व्यक्तियों के यहां राष्ट्रध्वज लगाया गया। ताकि राष्ट्रीय ध्वज की छत्रछाया में बैठकर सभी लोग देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस दौरान पूर्व सीएमओ डॉ. एमपी सिंह, ब्लॉक् प्रमुख रामराजा निरंजन, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. बृजेंद्र दुबे, डॉ. रंजना दुबे आदि के यहां संस्थान द्वारा राष्ट्रध्वज लगाया गया।