
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पड़ोसी के छत पर ईटा ले जा रही बच्चियां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गईं। करंट लगने के चलते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। पीड़िता का पिता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने मांग की है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बिचौली निवासी केशकुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी दो बेटियां शालनी (7) व अल्लो (4) है। उनके पड़ोसी मकान बनवा रहे हैं। बीती चार अगस्त को उन्होंने बेटियों को रुपयों को देने का लालच दिया और नीचे से छत पर ईटा रखवाने के लिए ले गए। ईटा रखते समय दोनों बेटियां छत पर निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गईं। करंट लगने के कारण दोनों बेटियां जमीन पर गिरकर घायल हो गई। अल्लो का इलाज होने से वह ठीक हो गई है जबकि शालनी का हाथ ज्यादा जलने से हाथ कटने की नौबत आ गई है। अभी उसका उपचार ग्वालियर में चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने बेटियां का इलाज कराने के लिए पड़ोसी से कहा तो वह इलाज भी नहीं करा रहे हैं उल्टा गालियां देकर भगा दिया। पीड़ित इलाज के लिए परेशान है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कुठौंद थाने में शिकायत भी की है। लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।