कालपी

सीओ- कोतवाल के साथ धर्मगुरुओं की बैठक सम्पन्न

कालपी(जालौन)। क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कोतवाल संतोष सिंह की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी राम सिंह की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप अमन और भाईचारे पर अमल करने की सहमति जताई गई। स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह ने बताया कि एतिहासिक नगरी कालपी में प्रेम एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया,वाटसअप, फेसबुक पर आपत्ति जनक या अप्रिय टिप्पणी कतई न करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चैकस रहेगी। किसी ने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। मीटिंग का संचालन प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के द्वारा किया गया। मुफ्ती अशफाक अहमद बरकाती ने कहा कि सभी लोगों का दायित्व है कि ऐसा कोई कॉमेंट न करे जिससे किसी का दिल दुखे। छोटे मोटे मामलों को आपसी भाईचारे से निपटा लें।
बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि कभी-कभी छोटे-छोटे बच्चों से गलतियां हो जाती है। गलतियों को उनके मां-बाप के संज्ञान में लाएं ।उन्होंने बताया कि अगर कोई जानबूझकर गलती करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए कार्यवाही करने में भी समानता का बर्ताव किया जाए। खानकाह मोहम्मदिया मस्जिद के नायव इमाम कारी अब्दुल रहूफ, मखदूमिया मस्जिद के इमाम मौलाना जियाउद्दीन,, मौलाना तारिक बरकाती, तकिया मस्जिद के इमाम हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा, मुड़िया गुम्बद मस्जिद के इमाम हाफिज दाबर रजा, ज्ञानेंद्र मिश्रा,नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, प्रेस क्लब कालपी के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष राजू पाठक, ऐनुल मंसूरी, श्याम सिंह यादव, आबिद खान सभासद के अलावा गुरु धर्मगुरुओं तथा गणमान्य नागरिकों में विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button