अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के शत-प्रतिशत आच्छादन के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह ने प्रा.वि.सिलावन, सामु.स्वा.केन्द्र दैलवारा, उ.प्र.वि.मनगुवां तथा स्वा.केन्द्र राखपंचमपुर में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। प्रा.वि.सिलावन में टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मौजूद वैक्सीनेशन टीम द्वारा बताया गया कि यहां पर 20 कोविशील्ड तथा 16 को-वैक्सीन की डोज बची है। इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि शेष लोगों को बुलाकर उक्त वैक्सीन की डोज लगवाई जाये,