अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुन्देला उर्फ गुडडू राजा ने नामांकन पत्र दाखिल करने बाद पत्रकाओं से रूबरू होते हुए कहा कि बुंदेलखंड में सबसे पिछड़ा जिला है। ऐसे जो भी जनप्रतिनिधि व विधायक रहे, उन्होंने जनता कर हक पर डाका डाला है। जाखलौन धौर्रा क्षेत्र में पत्थर की खादानें बन्द पड़ी है लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान दिया और लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर गए। उन्होंने कहा कि हम जिले में उधोग स्थापित करने के साथ-साथ रोजगार भी दिलाएंगे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुन्देला उर्फ गुडडू राजा ने अपने प्रस्तावकके साथ किया नामंकन पत्र दाखिल। नामांकन दाखिल करते समय रविकांत मौर्या मंडल कॉर्डिनेटर प्रस्तावक लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू महाराज, दयाराम अहिरवार, मोहनलाल रैकवार, कीरत सिंह लोधी मौजूद रहे।