ललितपुर

ललितपुर में फ्री बिजली पर नोटिस:सपा प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष से मांगा जवाब

नाम लिखाओ, मुफ्त बिजली योजना के लिए कर रहे थे रजिस्ट्रेशन
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भेजा गया नोटिस। –

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर में समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने के वादे के साथ रजिस्ट्रेशन भी कराया था। इस मामले में चुनाव आयोग ने ललितपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी । इसके बाद गुरूवार को रिटर्निंग ऑफीसर 226 विधान सभा ललितपुर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर नाम लिखाओ, मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के मैसेज के मामले में जवाब मांगा है। जवाब न देने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की बात कही गई है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को भेजा गया नोटिस।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को भेजा गया नोटिस।
प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष को भेजा नोटिस
226 ललितपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर ने गुरूवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके तहत कहा गया कि 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें पार्टी द्वारा मुफ्त बिजली देने हेतु फार्म भरा जा रहा है। इसमें अंकित है कि यह नाम लिखाओ फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन है। यह मैसेज लोगों को प्रलोभन देने की परिधि में प्रतीत होता है। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। नोटिस में अवगत कराया गया कि 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपकी पार्टी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई की जाए।

चुनाव आयोग ने दिए थे निर्देश
समाजवादी पार्टी के ललितपुर विधान सभा से प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने के वादे के साथ घर-घर जाकर लोगों से फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिए गए थे। इस मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे।

Related Articles

Back to top button