ललितपुर

रोमांचक मुकाबले में ‌मास्टर एलेवन को मिली हार

 मास्टर एलेवन के खिलाड़ियों समेत उनके समर्थकों ने मैच का लुत्फ उठाया

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा – तहसील मड़ावरा में स्थित राजपूत स्टेडियम पर स्व. श्री भगुन सिंह लंबरदार एवं स्व. श्री विजय पलया की पुण्य स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को मास्टर एलेवन और प्यासा क्रिकेट टीम के बीच लीग मैच खेला गया, जिसमें मास्टर एलेवन को हार मिली। मैच की शुरुआत राष्ट्रगान होने के उपरांत दोनों अंपायरों द्वारा दोनों टीम के कप्तानों के साथ टॉस को उछालकर हुई। जिसमें प्यासा टीम के कप्तान द्वारा टॉस को जीत लिया गया और बल्लेबाजी करने का फैसला उनके द्वारा लिया गया। प्यासा टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे प्रकाश जैन मेडिकल और राजीव के द्वारा पहले विकेट तक 69 रनों की अच्छी साझेदारी की गई। वहीं एक विकेट गिरने के उपरांत बल्लेबाजी करने आए रोहित पटेल ने धमाकेदार 81 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। प्यासा टीम ने 19.1 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 226 रनों का विशाल स्कोर अपनी विपक्षी टीम मास्टर एलेवन के मध्य रखा। मैच ब्रेक के बाद विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी मास्टर इलेवन की टीम ने भी शुरुआत धमाकेदार की। जिसमें उनके सलामी बल्लेबाज शिवम कटप्पा और अभिषेक खटीक के द्वारा पहले विकेट तक 62 रनों की साझेदारी की गई। लेकिन प्यासा टीम के गेंदबाज लोटन के द्वारा अभिषेक का विकेट लेकर सलामी जोड़ी को तोड़ दिया गया। सलामी जोड़ी के बाद कोई भी बल्लेबाज खासा स्कोर नहीं बना पाया और दहाई के आंकड़े तक स्कोर बनाते हुए आउट होते गए। और मास्टर एलेवन 17 ओवर की आखिरी बॉल पर 173 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। और 53 रनों से प्यासा की टीम ने इस मैच को जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित पटेल उर्फ रसैल को मैंन ऑफ द मैच दिया गया, जिनके बल्ले से 81 रन और बॉल से 3 विकेट लिए गए। मैच में मास्टर इलेवन के कप्तान प्रकाशचंद्र साहू ने अपने कोच संजय खांन के साथ कुछ अलग ही अंदाज में मैच का लुत्फ उठाया, उनके साथियों में शिवम कटप्पा, सौरभ, आशु, शिवम, बिट्टू, उमेश, मनोज, आदि लोग शामिल रहे। वही मैच के अंपायर की भूमिका राजेश यादव, जयसिंह राजा ने निभाई। कॉमेंट्री और स्कोरिंग का जिम्मा वाहिद खान फैज़ल, जयपाल गंधर्व, शंकर सिंह, आदेश पटेरिया के जिम्मे रहा। मैच का मैन ऑफ द मैच इमरान खान और सुनील सेन के द्वारा शील्ड देकर दिया गया।

Related Articles

Back to top button