Uncategorized

अधिसूचना के साथ ही आज से शुरू होगे नामांकन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के द्वारा जनपद जालौन हेतु निर्धारित तृतीय चरण में सम्पन्न होने वाले तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 219-माधौगढ, 220-कालपी एवं 221-उरई (अनुसूचित जाति) हेतु नाम निर्देशन की अधिसूचना 25 जनवरी मंगलवार को जारी होगी एवं उसी से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। विधानसभावार अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्रपत्रों को प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु विधान सभावार स्थल बनाएं गए। उन्होंने बताया कि 219-माधौगढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु जिला मजिस्ट्रेट जालौन का न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट उरई, 220-कालपी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट नामामी गंगे का न्यायालय कक्ष, कलेक्ट्रेट उरई, 221-उरई (अ.जा.) विधानसभा निर्वाच क्षेत्र हेतु उपजिलाधिकारी उरई सदर का न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट उरई में होगा। उधर अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने राजनैतिक दलों की बैठक में स्पष्ट किया कि अब प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरार पांच के स्थान पर दस कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से संपर्क कर सकता है। उसके साथ सुरक्षा कर्मी अलग से माने जाएगे।

Related Articles

Back to top button