कोंच(जालौन)। कोंच सर्किल के थाना कैलिया पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चला रही कैलिया पुलिस ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान अरविंद राठौर पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम गोरा करनपुर को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देख पकड़ लिया। जामातलाशी में पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।