कदौरा

एनजीटी की सर्वेयर टीम ने तालाब का किया निरीक्षण

अतिक्रमणकारियों से तालाब को मुक्त कराने का अधिकारियों को दिया निर्देश

अमित गुप्ता

कदौरा (जालौन)। गुरुवार को नगर के मोहल्ला बम्हौरी स्थित तालाब का एनजीटी की सर्वेयर टीम ने निरीक्षण किया इस मौके पर लेखपाल ने अभिलेखों में दर्ज रकबे की नाप कराई वही तालाब पर फैले अतिक्रमण को हटाने का निर्देश तहसीलदार को दिया टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ।
गौरतलब है की नगर के बम्होरी स्तिथ तालाब पर वाशिंदो ने कच्चे व पक्के मकान को बना कर तालाब को तलैया में तब्दील कर दिया है जिस पर उक्त मामला एनजीटी में पहुंचने से गुरुवार को सर्वेयर अशोक मौर्य की अगुवाई में दो सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची उनके साथ राजस्व विभाग से तहसीलदार कालपी नरेंद्र कुमार तथा दो लेखपालों सहित पहुचे प्रमोद दुबे व भानु भास्कर से नाप कराई तो बड़े पैमाने पर अतिक्रमण पाया जिस पर उन्होंने तहसीलदार नरेंद्र कुमार को निर्देश दिया की तालाब की जमीन को मुक्त कराया जाए इसके बाद सर्वेयर अशोक मौर्या व खान निरीक्षक मुकेश मिश्रा ने तालाब के चारो तरफ घूम कर मौका मुआयना किया इस बारे में टीम द्वारा बताया गया की तालाब 1.17 हेक्टेयर का है जो कि मौके पर नही है तालाब के किनारे करीब 20 से 25 लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा मौके पर पहुचकर तालाब का निरीक्षण किया गया है तथा नापजोख की गई है और तालाब का रकबा जो कागजो में दर्ज है वह मौके पर नही है जिसको लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर नगर पंचायत कर्मी भारत प्रजापति रत्न लाल सहित राजस्व विभाग के कर्मी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button