जालौन

सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। गुरू पुष्य नक्षत्र के मौके पर आज को उरई मार्ग में स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमानजी मंदिर पैट्रोल पम्प पर सामुहिक 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुबह से हो रही बरसात के बाद भी भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचे तथा सामूहिक सुन्दकांड में पाठ किया। सुन्दकांड का पाठ करने वालों में पुजारी कमलेश महाराज , अंजनी श्रीवास्तव, कृष्ण पाल सिंह सेंगर, लोकेन्द्र चैबे , गंगाराम गुप्ता, रामकरण भदौरिया, कमलेश चैरसिया पूनम,वर्षा, मनोज, प्रमोद, ब्रजेश, राकेश, अनुराग आदि भक्तों ने सहयोग किया।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button