बारिश के चलते बिजली पानी ठप्प होने से लोग हुए परेशान
जालौन(उरई)। बुधवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। लगातार बारिश के चलते कई बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। इसके साथ ही जलापूर्ति भी ध्वस्त हो गयी। बारिश के चलते बिजली पानी ठप्प होने के कारण लोगों परेशान हुए।
नगर में बुधवार की दोपहर से झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। बारिश होने के कारण नगर पानी पानी हो गया तथा लोगों को गर्मी से तात्कालिक लाभ मिल गया है।किन्तु बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बारिश के चलते नगरी बिजली बेपटरी हो गयी। बुधवार को सांय साढ़े 5 बजे से रात साढ़े 9 बजे बिजली गायब रही। इसके बाद भी लुका-छिपी का खेल चलता रहा। गुरुवार को 6 बजे से लगभग बजे तक बिजली गायब रही। 24 घंटे में लगभग आधे समय तक बिजली गायब रही। बिजली गायब होने के कारण बुधवार की सांय व गुरुवार की सुबह पानी आपूर्ति प्रभावित हुई। एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ पानी की किल्लत ने लोगों को परेशान कर दिया। लोगों ने हैंडपंपों से पानी भरकर काम चलाया। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण फाल्ट आ गये थे जिसके कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।