Uncategorized

एन्टी करप्शन टीम ने किसान से घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा

0 तहसील परिसर से घसीटकर अपने साथ ले आयी कोतवाली
0 प क 11 करने के नाम पर मांगी थी दस हजार की रिष्वत
0 सदर तहसील परिसर में घटना के बाद मचा रहा हड़कंप

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। गुरुवार को सदर तहसील परिसर में उस दौरान हड़कंप मच गया जब झांसी से आयी एन्टी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों अपने शिकंजे में लेकर सदर कोतवाली ले गयी जहां पर कागजी कार्यवाही की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया निवासी किसान राजेंद्र राजपूत के पिता की मृत्यु दिसंबर माह में हो गयी थी। इसके बाद से ही राजेंद्र राजपूत ने लेखपाल से उनके नाम अभिलेखों दर्ज जमीन का प क 11 करने के लिये अपने गांव के लेखपाल हरीशंकर निरंजन से संपर्क किया। लगातार काम के लिये चक्कर लगाकर परेशान हो चुके किसान ने जब कुछ दिन पूर्व लेखपाल से पुनः संपर्क किया तो उसने काम करने के बदले में दस हजार रुपये की डिमांड की तो मामला पांच हजार रुपये में तय हो गया। इसके बाद राजेंद्र राजपूत ने घूसखोर लेखपाल को सबक सिखाने की मंशा से एन्टी करप्शन टीम झांसी से संपर्क कर सारी बात बतायी और लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिये पूरा प्लान तैयार किया। उसी के अनुसार गुरुवार को किसान राजेंद्र राजपूत पांच हजार रुपये लेकर सदर तहसील में पहुंचे जहां पर पहले से ही एन्टी करप्शन टीम के सदस्य इधर उधर होकर लेखपाल पर नजर रखने लगे इसी बीच राजेंद्र राजपूत ने जैसे ही लेखपाल हरीशंकर निरंजन को घूस के पांच हजार रुपये दिये वैसे ही पलक झपकते पहले से ही तैयार एन्टी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। उक्त नजारा देख तहसील परिसर में मौजूद लोग हक्के बक्के रह गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते एन्टी करप्शन टीम घूसखोर लेखपाल को पकड़कर सीधे सदर कोतवाली ले गये। जहां पर लेखपाल के विरुद्ध कागजी कार्यवाही करने में पुलिस व्यस्त थी। वहीं घूसखोर के एन्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ने के बाद तहसील परिसर में सन्नाटा पसर गया और लोग आपस में चर्चा करने में व्यस्त हो गये।
फोटो परिचय—
एन्टी करप्षन टीम के चंगुल में घूसखोर लेखपाल।

Related Articles

Back to top button