Uncategorized

सपा में दो दशक की निष्ठा का ईनाम मिल सकता समर सिंह को

0 महेबा ब्लाक प्रमुख रखते जीत चुके क्षेत्रीय जनता का दिल
0 छात्र जीवन से ही समाजवाद का करते चले आ रहे झंडा बुलंद

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। कालपी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख महेबा समर सिंह गुड्डू की पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुये समाजवादी पार्टी उन्हें विधानसभा क्षेत्र से टिक का ईनाम देकर उन्हें एक अवसर दे सकती है। इस बारे में क्षेत्रीय युवाओं की माने तो अगर समाजवादी पार्टी पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू महेबा के नाम पर मुहर लगाती है तो युवाओं की फौज पार्टी को निराशा हाथ नहीं लगने देगी। क्योंकि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ सपा नेता श्रीरामपाल का बरदहस्त गुड्डू महेबा को न सिर्फ चैरासी, क्षेत्र का क्षत्रिय समाज बल्कि पाल समाज के साथ ही हर समाज के यूथ में उनकी पैठ समाजवादी पार्टी की जीत का सबब बन सकती है। अभी तक सपा का कोई भी प्रत्याशी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज नहीं करवा पाया है।
वर्ष 2005 के पंचायत चुनाव के उपरांत महेबा ब्लाक प्रमुख चुने गये समर सिंह गुड्डू छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। यहीं वजह रही कि उनकी न सिर्फ महेबा क्षेत्र बल्कि ब्लाक प्रमुख बनने के बाद से पूरे कालपी विधानसभा क्षेत्र में वह यूथ के चर्चित चेहरे के रूप में सामने आये और पिछले तीन विधानसभा चुनाव से वह कालपी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी करते आ रहे है और हर बार पार्टी आगे मौका देने का वायदा करती आ रही है। लेकिन इस बार क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं द्वारा उनको टिकट दिए जाने की मांग पार्टी फोरम पर की जा रही है। कहने को तो कालपी विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के टिकट पर कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पत्रकार राघव अग्निहोत्री, वरिष्ठ नेता प्रदीप दीक्षित के अलावा पूर्वमंत्री श्रीरामपाल के द्वारा टिकट की दावेदारी की जा रही है। चंूकि श्रीराम पाल वर्ष 2002 एवं 2007 में लगातार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है और हर बार उन्हंे पराजय का सामना करना पड़ा था। जबकि इसके बाद वह 2009 में जिलाध्यक्ष रहते बहुजन समाज पार्टी में चले गये थे। हालांकि 2014 में समाजवादी पार्टी में वापसी करने के बाद उन्हें 2017 में कांग्रेस से गठबंधन के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था और अब उम्र के लिहाज से भी पार्टी नेतृत्व शायद ही उनके नाम पर विचार कर पाये। इसकी एक और वजह है कि कालपी क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के द्वारा पाल समाज से छुन्ना पाल को प्रत्याशी बनाया जाना भी माना जा रहा है। ऐसे में समर सिंह गुड्डू पर नजरें टिकी नजर आ रही है। यदि अन्य दलों के प्रत्याशियों के मुकाबले समर सिंह को समाजवादी पार्टी के लिये एक मजबूत प्रत्याशी हो सकते है। क्योंकि पिछले 20 सालों से समाजवादी पार्टी में उनकी सक्रिय भागेदारी आम कार्यकर्ताओं के बीच गहरी पैठ मानी जा सकती है। यहीं वजह है कि क्षेत्र की जनता समर सिंह गुड्डू को टिकट दिए जाने की मांग पर जोर देती चली आ रही है। अब समाजवादी पार्टी का नेतृत्व यूथ एवं क्षेत्र की जनता को कितनी तबज्जो देती है यह तो एक दो दिन में साफ हो जाएगा। फिलहाल सपा में टिकट हासिल करने के लिये दावेदारों के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। दिन भर चर्चाओं का दौर भी चलता रहता है। लेकिन पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जैसे ही पार्टी हाईकमान अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करती है वैसे ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां पूरे उफान पर दिखनी शुरू हो जायेगी।
फोटो परिचय-
समर सिंह गुड्डू, विनोद चतुर्वेदी, श्रीरामपाल।

Related Articles

Back to top button