बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र के हदरूख के ग्राम मदारीपुर में ट्रांसफॉर्मर के जम्पर काटकर ट्रांसफॉर्मर का लगभग 450 लीटर तेल व कॉपर क्वाइल चोरी कर ले जाने की सूचना एसडीओ व जेई ने सीओ को दी है। सीओ ने कुठौंद थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ,
जालौन एसडीओ रतनलाल चौहान व जेई रमाकांत वर्मा ने सीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि 33/11 बिजली उपकेंद्र हदरूख से निर्गत 11 केवी हदरूख फीडर से उर्जीकृत ग्राम मदारीपुर में तालाब के पास 400 केवीए का ट्रांसफॉम्रर स्थित है। बीती दो अक्टूबर की रात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर के एचटी लाइन के जम्पर काटकर ट्रांसफॉर्मर में पड़ा करीब 450 लीटर तेल चोरी कर लिया। ट्रांसफॉर्मर की जॉब खोलकर एचटी व एलटी कॉपर क्वाइल भी चोरी कर लिए। इसके अलावा अन्य बिजली की सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुई है। चोरी होने से ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। केवल खाली टैंक व ऊपर की प्लेट ही छोड़ गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई थी। एसडीओ की शिकायत पर सीओ ने कुठौंद थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर का ऑयल व कॉपल केबिल चोरी हुई है। अन्य सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है।



