बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। खेत पर गए किसान व उसके साथी के साथ गांव के ही चार पांच लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी विकास गौतम ने सीओ शैलेंद्र बाजपेई को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ खेत पर गया था। खेत पर काम कर रहा था तभी वहां गांव के ही चार पांच लोग आ गए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से रोका तो उसके साथ लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। उन्हें पिटता हुआ देखकर जब आसपास खेतों में काम कर रहे किसान बचाने दौड़े तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने सीओ से ममाले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सीओ ने मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी है।



