बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कामांक्षा देवी से दर्शन करके लौट रहे युवक की बाइक में दूसरे बाइक सवार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटे घायल हुए। जिसमें मां का इलाज झांसी में चल रहा है। युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी नझाई निवासी अनिकेत सोनी ने पुलिस को बताया कि बीती 22 सितंबर को वह अपनी मां रंजना देवी के साथ कामांक्षा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गया था। दर्शन करके शाम करीब साढ़े सात बजे वह वापस बाइक से जालौन लौट रहा था। तभी रास्ते में भिटारा के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी और वहां से भाग गया। टक्कर लगने से वह मां समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी फिर उरई रेफर कर दिया गया। मां की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



