
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सरकार भले ही प्रदेशभर में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। नगर से कोंच रोड पर पावर हाउस के पास पुलिया के समीप हाइवे पर सड़क के बीचों-बीच बने बड़े़े गड्ढे न केवल वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं, बल्कि आए दिन छोटे-बड़े हादसों का कारण भी बन रहे हैं।
वाहन चालक महेश कुमार, राहुल, विनय, आशीष सोनी, जमील, धर्मेंद्र सिंह आदि ने बताया कि यह गड्ढे बीते कई महीनों से सड़क के बीच बने हुए हैं। कई बार राहगीर और बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। नगर से कोंच की ओर जाने वाले इस हाईवे पर उदोतपुरा, देवरी, लहचूरा, सिकरीराजा, रनवां, भेंड समेत लगभग एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं। इसी मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन, स्कूली बसें और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व दोपहिया वाहन गुजरते हैं। पूरे पर सड़क सही होने के चलते वाहन चालक अक्सर फर्राटा भरते हुए यहां से गुजरते हैं। अचानक इन गड्ढों के सामने आने पर वाहन को नियंत्रित करना मुश्किल होता है और वाहन चालक अक्सर गिरकर चुटहिल जाते हैं। कई बार गड्ढों से बचने के चक्कर में वाहन फिसल जाते हैं और पीछे से आने वाले वाहन चालकों को भी दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस यहां मरम्मत कराई जाए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जब तक इन गड्ढों को दुरूस्त नहीं किया जाता है तब तक संकेतक लगाने की व्यवस्था की जाए।



