कदौरा

चार वर्षों से जमे ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों की शिकायत

0 मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेज कर हटाने की मांग लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

कदौरा (जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम रैला निवासी सपा के पूर्व जिला सचिव रमेश चन्द्र यादव ने बुधवार मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में अवगत कराया कि कदौरा ब्लॉक कार्यालय में 4-4 वर्षों से ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी जमे हुए हैं। और उनके पास सजातीय प्रधानों के गांव है और उन्ही गांव में उनके रिश्तेदारी है। उक्त अधिकारी सत्ता पक्ष का सहयोग कर रहे हैं। और उन्ही के इशारे पर संचालित योजनाओं का लाभ अपात्रों को दे रहे हैं। जबकि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है। उसके बावजूद अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में खास पार्टी को वोट देने के लिए प्रभावित कर रहे हैं। इस कार्य मे उच्चाधिकारी भी शामिल हैं। इससे पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। अधिकारी शासन की गाइडलाइन का उलंघन भी बड़े स्तर पर कर रहे है। सपा नेता ने जांच करवा कर हटाने की मांग की है ताकि विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके।

Related Articles

Back to top button