कुठौंद

सत्तर ग्रामीणों को गोरा राठौर में किया गया वैक्सीनेशन

कुठौंद (जालौन)। रविवार को ग्राम पंचायत गोरा राठौर में ग्राम पंचायत सचिव शुभम बाजपेई, लेखपाल रोहित कुमार व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सामंजस्य बनाकर 70 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन कराया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि गांव में वैक्सीनेशन में लगभग शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। अब गांव में ज्यादातर लोगों को दूसरी डोज लगायी जानी हैं। जैसे-जैसे उसका समय नजदीक आयेगा तो पुनः सभी को दूसरी डोज लगायी जायेगी। इसके साथ ही जो 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीनेशन से छूट गये हैं उनको भी वैक्सीनेशन कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव के युवाओं की टीम ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कराने में अपना सहयोग दिया साथ ही ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित भी किया।
फोटो परिचय—-
गोरा राठौर में वैक्सीनेशन करते स्वास्थ्य कर्मी।

Related Articles

Back to top button