कालपी

खून से लथपथ अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

कालपी (जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर से हमीरपुर मार्ग पर ग्राम बरखेरा में मुन्ना तिवारी के खेत चकरोड पर एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा तो वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुलिस जांच पडताल में जुट गये। आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई भी ग्रामीण उसकी पहचान नहीं बता सका। बताया जाता है कि अज्ञात महिला पैरों में नीला लाल धारीदार मौजा व लाल काला छींटदार पैलर, काली जैकेट तथा दाहिने हाथ में दो अंगूठी व कलावा कान में सुई धागा टॉप्स व नाक में कील पहने है तथा सिर पर घाव मौजूद है। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है जिसकी शिनाख्त कराने के प्रयासों में पुलिस जुटी है। महिला की किन लोगांे ने किस मंशा से हत्या की है और वह कहां की रहने वाली है। ऐसे अनेकों सवाल है जिनकी तहकीकात करने में पुलिस जुट गयी है।
फोटो परिचय—
अज्ञात महिला का शव।

Related Articles

Back to top button