उरई

ब्लाक स्तर पर उद्यमी बनाने में अनुरागिनी के शुरू किये प्रयास

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। नेशनल स्टार्ट अप डे के अवसर पर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के सहयोग से अनुरागिनी संस्था परिसर उरई में स्थापित स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र के परियोजना समन्वयक श्यामकरण प्रजापति ने जनपद जालौन के युवाओं उद्यमी बनने हेतु आवाहन किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने हेतु जनपद में मिशन स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र की स्थापना से की गई हैं। सिडबी के ‘स्वावलम्बन कनेक्ट केन्द्र’ में परामर्शदाता युवाओं को उद्यमी बनने में मदद कर रहे हैं। अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डा. प्रवीण सिंह जादौन द्वारा जिला उद्योग केंद्र खादी ग्रामोद्योग विभाग आरसेटी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों से समन्वय स्थापित कर युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में संवर्धन, वित्त पोषण और विकास के लिए अनुरागिनी संस्था ब्लॉक स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से उद्यमी बनाने का कार्य कर रही है। ‘स्टार्ट-अप इण्डिया’ कार्यक्रम की सफलता के लिए स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ाना आवश्यक है। इससे आत्मनिर्भर भारत तथा लोगों को स्वावलम्बी बनाने में मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की एक अभिनव योजना ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना लागू की गयी है, जिसमें जनपद जालौन के युवा रोजगार स्थापित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button