0 खेल और स्वास्थ्य का क्या संबंध है बच्चों को दी विस्तृत जानकारी
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। प्रत्येक रविवार को पार्क पाठशाला के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल प्रातः इस भीषण सर्दी में भी बच्चों का पार्क में आ जाना तथा उनमें से रवि नाम के बच्चे द्वारा सीधे मुझसे आकर कहना कि आप अंकल धोखा देते हो मैंने कहा क्या हो गया तो उसने जवाब दिया कि आप पिछले संडे में नहीं आए थे बात सही थी क्योंकि मैं बाहर था। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को उस दिन भी पढ़ाया गया था। किसी कारण से वह छात्र उस दिन नहीं था बाकी छात्रों ने जब बताया कि नहीं क्लास लगी थी तो छात्र द्वारा मुस्कुराकर मेरी तरफ निहारते हुए बोला अंकल सॉरी यह घटना मुझे अंदर से इतना प्रेरित कर गई कि जहां मैं चाह रहा था कि भीषण सर्दी में बच्चों को अभी मना कर दिया जाए वही मैं क्लास लगाकर खेलकूंद के संबंध में बातें की खेल और स्वास्थ्य का क्या संबंध है। इस पर मैंने महत्त्व डाला और फिर बच्चों के साथ मैंने खुद खेलना शुरू किया मुझे बच्चों का उत्साह है और लगन देखकर और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिली यह पाक पाठशाला का पांचवां संडे था जो कि बच्चों द्वारा खेल खेल में अद्भुत लर्निंग की गई बच्चों को टॉफी और टॉफी बांटते हुए ठंड से बचने के उपाय भी बताए गए। अभिनव प्रयास कब तक चलेगा मुझे पता नहीं पर जब तक चलेगा तब तक मैं इन बच्चों का खेल कराते रहूंगा। इस पाठशाला में मुझे बच्चों का होने का संवेदनशील अनुभव होता है वह क्षण कहीं कोई व्यक्ति वस्तु स्थान पैसा नहीं दे सकता है।
फोटो परिचय—-
पार्क पाठषाला में बच्चों से चर्चा करते डीआईओएस।