बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । गांव में विकास कार्य के दौरान सीसी रोड तो डलवा दी गई है। लेकिन सड़क के किनारे नालियां नहीं बनाई गई हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण ने सड़क के किनारे नाली बनवाने के लिए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। एसडीएम ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
तहसील क्षेत्र के ग्राम तरसौल निवासी विश्राम सिंह ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताय कि उनके गांव तरसौर में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्यों के दौरान गांव में देवेंद्र सिंह के मकान से विश्राम सिंह के मकान तक सीसी रोड बनवाया गया है। लेकिन सीसी रोड के बगल में मकानों के सामने नाली नहीं बनवाई गई है। नाली न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है। जिससे जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ रहा है। ऐसे में संक्रमण का भी खतरा मंडरा रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाएगी। ग्रामीण ने एसडीएम से सीसी रोड के किनारे नाली का निर्माण कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।