उरई

रेडक्राॅस सोसयटी ने पांच सैकड़ा लोगों का किया टीकाकरण

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ. सुग्रीव बाबू ने बताया कि 7 से 20 जनवरी 2022 तक टाउनहाल उरई में कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कम्प में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जनपद जालौन के अंतर्गत 10 जनवरी को 500 टीकाकरण कराये गये। जिसमें चैयरमेन डा. नरेश वर्मा वाइस चैयरमेन डा. ममता स्वर्णकार शासकीय सचिव डा. सुग्रीव बाबू एवं पूर्व सचिव लक्ष्मणदास बवानी पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह कंथरिया एवं अभय द्विवेदी एवं अन्य सदस्यों संतोष कुमार गुप्ता, अजय इटौरिया शांतिस्वरूप महेश्वरी, विमलश आर्या सीडीपीओ, अलीम सर, डा. सजीव प्रभाकर, डा. जितेन्द्र कुमार इत्यादि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पटल सहायक अरविन्द कुमार व रामप्रकाश चतुर्थ श्रेणी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button