उरई

शिकायतों के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 आयकर विभाग के कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर एवं वाट्सएप नम्बर इस उद्देश्य से उपलब्ध कराये गये है कि निम्न नम्बरों एवं ई-मेल आईडी एवं फैक्स नम्बर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत की जा सकती है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर- 1800-180-7540, वाट्सएप नम्बर- 7599102042, फैक्स नम्बर- 0522-2233306, ई-मेल आई०डी०-छवकंसमब.पजंÛ-नच/दपब.पद

Related Articles

Back to top button