जालौन

राजनैतिक दलों के बैनर, होर्डिंग, बाल पेटिंग हटवायी गयी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। आचार संहिता लागू होने के बाद नगर क्षेत्र में प्रशासन ने राजनैतिक दलों के बैनर, होर्डिंग, बाल पेंटिंग आदि तो हटवा दी है। लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बाल पेंटिंग और बैनर पोस्टर पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार सामग्री लगी हुई नजर आ रही है।
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रशासन ने घोषणा के होने के बाद ही नगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार एवं राजनैतिक दलों से संबंधित बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि हटवा दी हैं। प्रशासन ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसी सामग्री हो हटवाया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की ओर अभी प्रशासन की नजरें नहीं पहुंची हैं। यही कारण है ग्रामीण क्षेत्रों में राजनैतिक दलों और उनके राजनेताओं के बैनर पोस्टर, होर्डिंग और वाल पेंटिंग दीवारों पर नजर आ रही हैं। विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुरा में बना प्रतीक्षालय, नारायणपुरा, कैंथ, छानी, धंतौली, धनौरा कला, सिकरीराजा, खनुआ समेत अधिकांश गांवों में प्रचार सामग्री न हटाए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में रोष है।

Related Articles

Back to top button