जालौन

38 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर लगा तीन हजार को लगायी वैक्सीन की डोज

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। ओमिक्रोन वायरस से निपटने के लिए शासन प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत नगर में सीएचसी क्षेत्र में 9 स्थानों पर एवं पीएचसी क्षेत्र में 38 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें किशोरों समेत 3 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।
कोरोना संक्रमण को बढ़ता हुआ देखकर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाया है। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही उन्हें डोज भी लगाई जा रही है। किशोरों को वैक्सीन लगाने के लिए स्कूलों में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर में मथुरा देवी बालिका इंटर काॅलेज, कन्हैयालाल इंटर काॅलेज, जालौन बालिका इंटर काॅलेज, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी में 15 से 17 वर्ष तक के 333 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहल्ला तोपखाना एवं खटीकान में लगाए गए शिविर में 447 व्यक्तियों वैक्सीन लगाई गई। वहीं, फ्रंट लाइन वर्कर में हेल्थ केयर से संबंधित 12 कर्मचारियों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. कपिलदेव गुप्ता ने बताया बूस्टर डोज का शुरू होने के पहले दिन हेल्थ केयर से संबंधित 12 वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई। सीएचसी क्षेत्र में सोमवार को किशोरों समेत 780 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। उधर, पीएचसी क्षेत्र में कंैथ, खनुआं, गायर, देवरी, धनौरा कला, धंतौली, कुसमरा, हरदोई राजा, शहजादपुरा, वीरपुरा, सींगपुरा समेत 38 केंद्रों पर लगभग 2 हजार व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

Related Articles

Back to top button