कदौरा

लगातार बारिश के चलते दलदल में तब्दील हुई गौशालाएं

0 निस्बापुर, हरचन्द्रपुर, जमरेही, रैला, परौसा में दिखी बदहाली, कीचड़ में पड़े रहे बीमार गौवंश
0 डीपीआरओ ने आटा, कठपुरवा, पंडौरा व गर्रेही गौषाला का किया निरीक्षण
0 डीएम के लगातार आदेशों के बाद भी नहीं हो रहा सुधार

कदौरा (जालौन)। बारिश के बाद कदौरा ब्लॉक की निस्बापुर, हरचन्द्रपुर, जमरेही, रैला व परौसा गांव स्थित गौशालाओं में हालत दलदल से हो गए हैं। बीमार गौवंश कीचड़ में पड़े हैं। चारे, पानी की व्यवस्था कही नहीं दिखी। हर तरफ बदहाली के बाद भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वहीं रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेष सिंह ने आटा, कठपुरवा, पंडोरा, गर्रेही गौषाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि अचानक मौसम परिवर्तन के चलते पिछले कई दिनों से लगातार बारिष होने से गौषालाओं में कीचड़ हो गया है मौसम साफ होने के बाद इसकी सफाई कर व्यवस्थायें दुरुस्त की जायेगी। गौषालाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
बीते चार दिनों में रिमझिम बारिश के बाद आम जनमानस के साथ पशु पक्षियों के हालात बदतर हो गए। रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम निस्बापुर, हरचन्द्रपुर, जमरेही, रैला व परौसा में बारिश के चलते गौवंशों का बुरा हाल हो गया। खुले आसमान के नीचे गौवंश बारिश में भीग कर ठिठुर रहे हैं। गौशालाओं में पड़ंजा न बिछाने से कीचड़ दलदल का रूप ले चुका है। गोबर का उठान न होने से भी एक फिट तक गौवंश घुसे नजर आए। ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम व सीडीओ के लाख आदेशों के बाद भी गौशालाआंे में व्यवस्था नहीं है। गौवंश आए दिन मर रहे हैं। शिकायत करने पर भी ब्लॉक के अधिकारी नजर अंदाज कर भगा देते हैं। जबकि शासन से प्रति गौशाला धनराशि आवंटित की जाती है। उसके बाद भी हाल बद से बदतर है। हैरानी की बात तो यह है कि ग्राम पंचायतों में चर्चित पंचायत सचिवों ने लेखपाल से मिलकर गौशालाएं गांव से बाहर बनवाई है। जहां पर बारिश के कारण कोई नहीं जा सकता है। इन गौशालाओं में न तो भूसे चारे के इंतजाम है और न ही गायों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी।

नोडल अधिकारियों ने भी किया डीएम, सीडीओ को गुमराह

कदौरा। विगत माह पूर्व डीएम ने चार से लेकर पांच गौशालाओं के लिए एक-एक नोडल अधिकारी को नामित किया था। नोडल अधिकारियों ने भी खानापूरी की है। उसकी बानगी क्षेत्र की गौशालाओं में साफ नजर आ रही है।

गौशालाओं की पोल खुलते ही जिम्मेदारों के फूले हाथ पैर

कदौरा। क्षेत्र की गौशालाअंों की लगातार बदहाली की शिकायतों पर डीएम खासी नाराज हैं। उन्होंने बड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। हैरानी की बात तो यह है गौषालाओं की समीक्षा बैठकों के दौरान कागजी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने वाले जिम्मेदारों के कारनामों की हकीकत जैसे ही उजागर हुयी तो वह अब अपने बचाव के रास्ते तलाषते नजर आ रहे हैं।

बबीना के समीप कंकालों का वीडियो हुआ वायरल

कदौरा। रविवार सुबह बवीना व कठपुरवा मार्ग में डेढ़ दर्जन से अधिक कंकालों का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो गया। विश्व हिंदू परिषद के मोनू पंडित व अन्य पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि लगातार कदौरा ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में स्थित गौशालाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कड़ी कार्यवाही की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद ने लगाया ब्लॉक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप।
फोटो परिचय—
जमरेही गौषाला में दलदल में खड़े गौवंष।

Related Articles

Back to top button