अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 4 फरियादियों ने ही राजस्व संबंधी विवादों को लेकर शिकायत दर्ज कराई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
कोतवाल शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में जागरूकता के अभाव में अधिक संख्या में फरियादी नहीं पहुंचे। इस दौरान मात्र चार फरियादियों ने ही राजस्व संबंधी विवादों को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। दोनों शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौंपकर मौके पर जाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षण वीरेन्द्र सिंह पटेल, कानून गो बाबूराम, अरविंद यादव, सदर लेखपाल शिवराज निरंजन, हरेंद्र सिंह, इन्द्रपाल, लवी गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
थाना दिवस में समस्यायें सुनते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक।